
उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में खेल विभाग देहरादून की ओर से बालक और बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24 मार्च से 26 मार्च तक परेड ग्राउंड बॉक्सिंग हाल देहरादून में किया गया। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के 19 बॉक्सरों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 ब्रांच मेडल जीतकर 19 मेडल अपने नाम किये। 26 मार्च को सभी फाइनल मुकाबले खेले गए।
बालक वर्ग में 28 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में महावीर,35 से 37 किलोग्राम भार वर्ग में अंश ठाकुर, 46 से 49 किलोग्राम भार वर्ग में अभय बहुगुणा,55 से 58 किलोग्राम भार वर्ग में अनुराग रावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। बालिका वर्ग में 46 से 49 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका विद्वान, 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वास्ति रावत, 58 से 62 किलोग्राम भार वर्ग में अनाहिता अग्रवाल,64 से 67 किलोग्राम भार वर्ग में समृद्धि गोदियाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये।
बालक वर्ग में 37 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में अंगद,49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित रावत, 52 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में उदी भारद्वाज, 61 से 64 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल भण्डारी ने रजत पदक प्राप्त किये। बालिका वर्ग में 37 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में लैला अली, 43 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में वंशिका, 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में मायरा पाण्डेय, 58 से 61 किलोग्राम भार वर्ग में मुस्कान बिस्ट ने रजत पदक प्राप्त किया।
बालक वर्ग में 37 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतीक नेगी 43 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में तन्मय चौधरी और लक्ष्य राणा ने कांस्य पदक प्राप्त किए। सभी 19 खिलाड़ियों ने अपने अपने भार वर्ग में मेडल जीते। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी, प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल,बॉक्सिंग कोच प्रदीप कुमार ऐरी और स्कूल के पूरे स्टाफ ने खिलाड़ियों के सराहनीय प्रदर्शन पर खुशी जताई और सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।